सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर थांदला एग्जिट के समीप गुरुवार को कार दुर्घटना हुई है। हादसे में झाबुआ निवासी महिला की मौके पर मौत हो गई है। हादसे की वजह वाहन का डिवाइडर से टकराना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार झाबुआ निवासी रीना जय गुर्जर अपने सास ससुर व बच्चों के साथ सीतामऊ रतलाम से झाबुआ लौट रही थी। उनके साथ परिवारजन एक औरअन्य गाड़ी स्कॉर्पियो आगे चल रहे थे। स्कॉर्पियो में आ रहे रीना के पति जय गुर्जर व अन्य लोगों ने थांदला टोल बैरियर के समीप साइड ग्लास से देखा कि पीछे आ रही उनके परिजनों का वहां क्रमांक mp 45 c 2682 डीवाईडर से टकरा कर पलटी खा गई है, तभी सभी लोग गाड़ी के पास पहुंचे वह सभी घायलों को बाहर निकाल कर सिविल हॉस्पिटल थाना लेकर आए। जहां पर परिवार की बहू रीना को मृत घोषित किया गया। कार में सवार अन्य गीताबाई, हंसिका, संध्या, रूही व आनंदीलाल गुर्जर को भी गंभीर चोटे आई। फिलहाल महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया है। थाना थांदला में मर्ग कायम किया गया है।