सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। हज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सिविल अस्पताल झाबुआ में हज पर जाने वाले यात्रियों को गुरुवार को वैक्सीन लगाए गए।
बता दे की इस वर्ष झाबुआ जिले से कुल 37 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं। इनमें से 33 श्रद्धालुओं का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. पूरन सिंह, डॉ. फैजल पटेल, एस एम सोनी एवं मेडिकल स्टाफ ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार हज पर जाने वाले यात्रियों को टीके लगाए जा रहे हैं। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष अब्दुल समद खान ने हज पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार माना है।