सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। लोकसभा चुनाव के लिए रतलाम झाबुआ सीट पर कुल 15 अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम तिथि तक नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किए गए थे।
रिटर्निंग अधिकारी ने झाबुआ हिट को बताया की 2 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किए गए है। इनमे कांग्रेस के विक्रांत भूरिया और जयप्रकाश जनता दल से वर्धमान डामोर के नामांकन को विधिमान्य नही पाए जाने पर उनके नामांकन निरस्त किए गए है। इस प्रकार अब चुनाव के मैदान में 13 उम्मीदवार बचे हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा नाम वापसी का समय 29 अप्रैल को 3 बजे तक रखा गया है। उसी दिन चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया जाएगा।