सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला ।अणु पब्लिक स्कूल में प्रायमरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।
यूकेजी के विद्यार्थियों को स्कूल में बेहतर माहौल देने, सहज बनाने के लिए ग्रेजुएशन ड्रेस पहनाकर, मेडल और बेच, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा पालकों से कई रोचक सवाल भी पूछे गए।
प्राचार्य प्रमोद नायर ने बताया की विद्यार्थियों को प्री-स्कूल सर्टिफिकेट देने के लिए एक-एक कर मंच पर बुलाया गया। बच्चों के लिए कई रोचक, शिक्षावर्धक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई गई।
कार्यक्रम में धर्मेन्द्र पंचाल,अकलेश हाड़ा व भूपेंद्र कुमार वास्केल में भी बच्चों के विकास को लेकर अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका गर्विता उपाध्याय द्वारा किया गया।