मेघनगर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर श्री महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर भारत के जैन भजनों के प्रसिद्ध गायक विक्की पारीक की जैन भजनों की प्रस्तुतियों ने लोगों को भाव कर दिया उनको सुनाने के लिए भारी संख्या में जैन समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी उमड़े भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डालते उनके भजनों ने जहां लोगों को भगवान महावीर के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी वही जब मंच से प्रसिद्ध गायक विक्की पारीक ने कहा कि भगवान महावीर जैन के नहीं है वह जन-जन के हैं तो पंडाल तालिया से गूंज उठा भगवान नाकोड़ा भैरव पर उनके गए भजनों पर जहां लोगों ने नृत्य किया वहीं मंच पर जाकर गायक पारीक को माला पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया कार्यक्रम में विशेष रूप से जहां आयोजन समिति के सदस्य पप्पू भैया और उनके परिवार के लिए बेटियों पर भजन गाकर विक्की पारीक ने उनको और उपस्थित जनसमुदा को भावुक कर दिया वहीं पिता पर भी पँक्तियाँ गाकर बेटी और पिता के भावुक रिश्ते को बहुत ही भावपूर्ण तरीके से रेखांकित भी किया इस अवसर पर जहां आयोजन समिति के सदस्य श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन राजेश रिंकू जैन नीता जैन और परिवार की आंखें भीग गई वहीं जन समुदाय भी रिश्तों के सकारात्मक बहाव में बहता दिखाई दिया….उनके द्वारा गाये गये भजन” इतना क्या कम है उपकार तेरा इज्जत की रोटी खाता परिवार मेरा…. ”
जब जब मन ये उदास होता है मेरा दादा मेरे पास होता हैँ
आओ मिलकर हम मनाए मंगल की यह घड़ी नवकार मंत्र और भगवान महावीर का जन्मकल्याणक को बहुत सराहा गया…. आयोजन समिति के सभी सदस्य श्री जैन और उनके परिवार के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज श्री रामदास जी त्यागी टाट वाले बाबा और राजेश रिंकू जैन ने नगर जिले और आसपास के राज्यों की जनता से आग्रह किया है कि आज प्रसिद्ध गायिका गीता रबारी की होने वाली भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव के आयोजन में शाम 8:30 बजे पहुँचे उल्लेखनीय के आयोजन स्थल पर लगाए गए मेले में भी भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग रही है वहीं भक्तों और अन्य लोगों के आने-जाने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था भी श्री जैन और परिवार द्वारा की गई हैँ…. शनिवार देर शाम श्री जैन ने फुटतालाब के मंच से नगर जिले और प्रदेशवासियों को भगवान महावीर की जयंती की शुभकामनाएं दी वहीं उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया….
फुटतालाब भगवान महावीर के भजनों पर विक्की पारिख ने किया भावुक.
भारी संख्या में उमडा जैन समाज
Leave a comment
Leave a comment