मयंक बाफना@ Jhabua Hit
सकल जैन समाज द्वारा रतलाम निवासी दीक्षार्थी मुमुक्षु भाई श्रेयांश चोरड़िया की जयकार यात्रा एव बहुमान समारोह रविवार को दोपहर 3 बजे हुआ।
मुमुक्षु श्रेयांशभाई की दीक्षा आचार्य भगवंत पूज्य गुरूदेव श्री उमेशमुनिजी ‘अणु’ के सुशिष्य प्रवर्तक गुरुदेव पूज्य श्री जिनेंद्रमुनि जी मसा के मुखारविंद से रतलाम में आगमी 28 अप्रैल 2024 को होने जा रही है।
जयकार यात्रा अशोक पटवा के निवास से प्रारंभ होकर वर्धमान स्थानक भवन पेटलावद रोड़ बामनिया पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। जहां मुमुक्षु श्रेयांशभाई ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए उनकी दीक्षा मे पधारने की सकल समाज से विनती की।
तत्पश्चात धर्मदास युवा संघठन के अध्यक्ष नीरज मूणत, राजेश बम व प्रेक्षा मुथा व रेखा गांधी ने उद्बोधन दिया व हर्षल पटवा, चहेती पटवा, अंकिता मुथा द्वारा स्तवन प्रस्तुत किया।मुमुक्षु भाई का बहुमान श्री संघ बामनिया द्वारा किया गया। धर्मसभा का संचालन श्री संघ अध्यक्ष संदीप मांडोत द्वारा किया गया।