सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
विदुषी महासती श्री निखिलशीला जी मसा आदि ठाणा चार के पावन सानिध्य में अखिल भारतीय चंदन श्राविका संगठन द्वारा अणु पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के तहत 3 अप्रैल को दोपहर में 2 से 3बजे अणु आकार में अणु चालीसा के जाप करवाए गए। जिसमें लगभग 130 श्राविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
4 अप्रैल को प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 35 टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रश्नमंच में प्रथम स्थान कु. ख्याति रुनवाल, कु. मुक्ति रुनवाल, द्वितीय संगीता गादिया, मनीषा चौपड़ा ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागी को पुरस्कार एवं प्रभावना अखिल भारतीय चंदना श्राविका संगठन द्वारा वितरित किए गए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भूतपूर्व डूंगर प्रांत अध्यक्ष इंदू कमलेश कुंवाड़ द्वारा सभी सदस्यों का आभार माना गया।