सिद्धार्थ कांकरिया थांदला
थांदला। कांग्रेस के विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद बुधवार की देर रात काकनवानी थाने में विधायक वीरसिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा काकनवानी थाना क्षेत्र के गांव में एक बैठक के दौरान भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिसके बाद भाजपा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक वीरसिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
विधायक वीरसिंह भूरिया के खिलाफ काकनवानी थाने में आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में फरियादी चुनाव आयोग की ओर से मेघनगर तहसीलदार है।