सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला – इस्लाम धर्म का पवित्र माह रमजान चल रहा है। लोग अकीदत के साथ इबादत मे समय गुज़ार रहें हैं और रोजा रख रहें है। वहीं रोजा रखने के मामले मे छोटे बच्चे भी बड़ों से पिछे नही हैं इसी क्रम मे थांदला नगर के राजापुरा भोय मोहल्ला के रहने वाले आशीक शेख के 6 वर्षीय पुत्र हुसैन शेख ने अपने जीवन का पहला रोजा रख, सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चे की इस ज़ज़्बे की सभी ने तारीफें की घर के लोग भी काफी खुश दिखे और बच्चे को ढेरों दुआएं दी रिश्तेदार, पड़ोस एवं शुभचिंतकों के रूप मे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा वहीं नन्हा रोजेदार हुसैन ने बताया की उसे अपने घर वालों को देख रोजा रखने की प्रेरणा मिली और आज वो रोजा रख कर काफी खुश है।