सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 19 मार्च मंगलवार को थांदला का भगोरिया देखने के लिए आए वारंटी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। वारंटी पर 2 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी थी।
थाना प्रभारी दिनेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन दिनों स्थाई और फरार वारंटी को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान वारंटी अरविंद पिता बादरिया बारिया निवासी बीड़महुड़ीपाड़ा जो लंबे समय से फरार था। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त वारंटी पर 2 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। जिसे पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त की है।
उक्त कार्य में अनुविभागीय के अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक रूपेश, राजेंद्र, आरक्षक अनिल, राहुल जमरा, अक्षय भगोरा, नाहरसिंह, मुकेश एवं महेंद्र नायक की मुख्य भूमिका रही