सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों चल रहे भगोरिया पर्वों में शामिल होने के लिए यह फरार वारंटी अपने गांव लौटे थे। पुलिस प्रशासन ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें धर दबोचा।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे शंकर पिता लाखा डामोर निवासी सजेलीमालजीसाथ और राजू उर्फ राजेश पिता खुशाल भाबोर निवासी पाड़ाधामंजर को थांदला पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई कर पकड़ा है। दोनों ही फरार वारंटी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक रूपेश, राजेन्द्र, आरक्षक अनिल, आरक्षक राहुल जमरा तथा चौकी खवासा से चौकी प्रभारी उनि हिरालाल मालीवाड, सउनि हरिराम चौहान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्रसिंह, आरक्षक अनिल, अमरसिंह राकेश,भूरसिंह, विजय, राहुल, अक्षय भगोरा की मुख्य भूमिका रही।