सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मुस्लिम समाज द्वारा मनाया जाने वाला रमजान पर्व अपने छठवें दिन में प्रवेश कर चुका है। रमजान माह को लेकर मुस्लिम समाज में जबरदस्त उत्साह है। धर्म आराधना के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस पावन माह में कई मुस्लिम धर्मावलंबी इबादत कर रहे हैं। वहीं कई लोग रोज भी रख रहे हैं। इसी दौर में मुस्लिम समाज के बच्चे भी पीछे नहीं है।
रविवार के दिन 6ठे रोज पर मुस्लिम संप्रदाय की यूकेजी में पढ़ने वाली नन्ही बालिका नूर फातिमा सिराज खान ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा। छोटीसी इस बालिका के धर्म के प्रति इस लगाव को देखकर परिजन आश्चर्य चकित हो उठे।
नूर की अफ्त्यारी पर पूरे परिजनों ने एक साथ बैठकर नूर का रोजा खुलवाया। इस दौरान परिजनों की आंखें नम हो गई।
नूर के जीवन के पहले रोज पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों, पदाधिकारियों और परिजनों अहमद खान, बिस्मिल्लाह बी, जावेद खान, मुस्ताक खान, एजाज खान, फरहान बी आदि ने उसे शुभकामनाएं दी है।