सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा मेट्रो गार्डन पर होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। पानी का अपव्यय ना हो इसी को दृष्टिगत रखते हुए सदस्यों द्वारा आयोजन की शुरुआत गुलाल की होली खेलकर की गई। गौरतलब है कि ग्रुप द्वारा होली मिलन समारोह का इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। और इसमें सभी सदस्य दंपत्ति गण अभूतपूर्व उत्साह के साथ शामिल होकर मिलन समारोह का लुत्फ लेते है। समारोह में सभी सदस्यों द्वारा होली मिलन के पश्चात स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया। समारोह में बड़ी संख्या में दम्पति मौजूद थे। इस अवसर पर कई प्रतियोगिता आयोजित की गई।