सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। लंबे समय बाद नगर परिषद द्वारा जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें आपसी सहमति से जनहित से जुड़े आठ मुद्दों पर सर्वानुमति से निर्णय लिया गया।
इन मुद्दों में एक मुख्य मुद्दा साप्ताहिक हाट बाजार के स्थान परिवर्तन का है। जनहित से जुड़ी इस खबर को ‘झाबुआ हिट’ ने प्रमुखता से उठाया था।
मामले पर परिषद के पदाधिकारी, अधिकारी और कर्मचारियों ने संज्ञान लेते हुए साप्ताहिक हाट बाजार के स्थान परिवर्तन पर आपसी सहमति बना दी है। बता दे कि साप्ताहिक हाट बाजार पुरानी कृषि उपज मंडी में लगने की सहमति बनी है। सहमति के बाद मंडी के भारसाधक अधिकारी और कलेक्टर को पत्र आगामी कार्रवाई हेतु भेजा जाएगा।
इसके अलावा नगर परिषद में लिए गए निर्णय में
1.न्यायालय मार्ग से बायपास मुख्य मार्ग तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य
2.बायपास रोड से तलावली रोड तक डामरीकरण कार्य
3.निकाय की आय में वृद्धि करने हेतु नगर में अस्थाई बाजार बैठक पुनः प्रारंभ करना
4.निकाय की आर्थिक स्थिति सुधार किए जाने हेतु वार्ड क्रमांक 15 में केशव उद्यान के आगे दुकान निर्माण कार्य
5. पूर्व नगर परिषद कार्यालय एवं कांजी हाउस की रिक्त भूमि पर दुकान निर्माण कार्य
6. निकाय क्षेत्र अंतर्गत रिक्त भूमियों एवं दुकानों की छतों को लीज पर दिए जाने
7. नगर में यातायात की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए हाट बाजार को पुरानी मंडी से स्थानांतरित करने हेतु प्रशासन को पत्र लिखकर आगामी कार्रवाई करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
8. प्रस्तावित आय और प्रस्तावित व्यय एव बचत का प्रस्ताव पारित किया गया। आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित उक्त समस्त बिंदुओं पर परिषद के समस्त पदाधिकारी द्वारा सर्वानुमति से प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही नगर परिषद के समस्त सदस्यों द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि नगर विकास हेतु संपूर्ण परिषद एक मत होकर कार्य करेगी।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, उपाध्यक्ष पंकज राठौर, पार्षद धापू वसुनिया, लीला नाना डामोर, जितेंद्र मोरिया, संदीप गोलू उपाध्याय, माया सचिन सोलंकी, ज्योति जितेंद्र राठौर, अखिल जैन, राजू धानक, संदीप डामोर, भूमिका आशीष सोनी, जगदीश प्रजापत, नसीम बानो खान, वंदना सुधीर भाबर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल जैन, लेखपाल विजय गिरी, उप यंत्री पप्पू बारिया आदि उपस्थित थे।