ग्राम पंचायत बामनिया के वार्ड 13 में रविवार को केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया (महिला व बाल विकास विभाग) ने ₹25 लाख की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के पहले काजलिया में सभा का आयोजन हुआ। जिसमें बामनिया सरपंच रामकन्या संजय मखोड़, उपसरपंच बृजभूषणसिंह परिहार आदि कार्यकर्त्ताओं नें स्वागत किया। सभा का संचालन वरिष्ठ नेता अजय जैन नें किया। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि मै बामनिया ओर काजलिया के विकास के लिये कोई कसर नही छोडूंगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत पेटलावद के अध्यक्ष रमेश सोलंकी जिला जनपद, जिला कृष्णपाल गंगाखेड़ी, मण्डल महामंत्री संजय कहार, जिला उपाध्यक्ष हेमन्त भट्ट, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अभिनव राठौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी, पेटलावद जनपद सीईओ संदीप दीक्षित आदि उपस्थित थे।