बामनिया में पेटलावद रोड स्थित प्रसिद्ध श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर रविवार को सुबह 10 बजे से निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया व 163 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ वहीं 24 लोगों के दांतों का परीक्षण भी हुआ। उक्त शिविर का लाभ सरेकुंवर बाफना की स्मृति में भंवरलाल बाफना परिवार बामनिया-रतलाम द्वारा लिया गया।
रक्तदान शिविर मानव सेवा समिति, रतलाम के सहयोग से किया गया। वहीं निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री जैन दिवाकर लाभमुनि चिकत्सालय, मंदसौर के सहयोग से संपन्न् हुआ। वहीं मरीजों के दांतों की जांच रतलाम से आए दंत चिकित्सक डॉ. हर्षित राठौर, द्वारा की गई। शिविर में जांच पश्चात् 18 चयनित मरीजों को ऑपरेशन के लिए बामनिया से मंदसौर बस द्वारा निशुल्क ले जाया गया। जहां मरीजों के आवास व भोजन व मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था लाभमुनि नैत्र चिकित्सालय में निशुल्क रहेगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक व तीर्थ के गादीपति विवेक लुणावत, मुख्य परामर्शदाता भंवरलाल बाफना, अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा, उपाध्यक्ष मनोज बरबेटा व प्रवीण मेलिवार कोषाध्यक्ष मयंक बाफना, ट्रस्टी बजरंग लाल अग्रवाल, प्रदीप मोदी, राजेंद्र मेहता, अर्पित राठी, विकास मेहता व विनोद बाफना, संजय बाफना, पवन राठौर, अमित चाणोदिया, आदर्श गांधी, रौनक कोठारी, भरत कौशल, हरिओम उपलाना, वासुदेव पाटीदार आदि डॉक्टरों की टीम उपस्थित थीं।
श्री लाभमुनि जन सेवा ट्रस्ट, मंदसौर के अध्यक्ष सागरमल जैन नें बताया कि संस्था के द्वारा विगत 1 वर्ष में 9 हजार से अधिक जरूरतमंद मरीजों की आंखों का निशुल्क उपचार व मोतियाबिंद किया जा चुका है।
शिविर में आए मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल मुरलीवाला ने बताया कि संस्था की स्थापना से अब तक संस्था लगभग 2 लाख से अधिक लोगों का रक्तदान करवा करवा चुकी है। संस्था मानव सेवा के क्षेत्र जरूरतमंद मरीजों को हर संभव मदद करती है। वही आपदा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो में भी सहयोग करती है। संस्था द्वारा इस वर्ष करीब 4 हजार बच्चों को निशुल्क स्वेटर भी वितरण किए गए हैं।