3 मार्च को बामनिया में होगा निशुल्क नैत्र चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन
-श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर लगेगा शिविर, चयनित मरीजों की आंखों को होगा निशुल्क उपचार
नगर में पेटलावद रोड स्थित श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर 3 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट के तत्वावधान में होगा। शिविर का लाभ सरेकुंवर बाफना की स्मृति में भंवरलाल बाफना परिवार बामनिया-रतलाम द्वारा लिया गया है।
Leave a comment
Leave a comment