सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ के समीप दाहोद—इंदौर रेलवे लाइन के लिए ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। इस दौरान कई अज्ञात चोरों ने गत दिनों बड़ी मात्रा में साइट से कई टन सरिए चुरा लिए थे।
इस मामले में पुलिस लगातार धर पकड़ कर रही है।
सोमवार को पुलिस ने दो आरोपियों से 40 क्विंटल चोरी के सरिए जप्त किए हैं। वही शनिवार को भी इस संबंध में दो आरोपियों को पकड़ा गया था। जिन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।
फरियादी ठेकेदार कंपनी की ओर से आरिफ पिता असलम खनुसिया निवासी वीरपुर हिम्मतनगर साबरकांठा गुजरात की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी और बताया गया था कि रेलवे के निर्माण हेतु रखे गए कुल 80 क्विंटल सरिए चोरी गए हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्व, झाबुआ एसडीओपी रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। सूचना मिलने पर आरोपी अनसिंह पिता रंगजी बारिया, भामू उर्फ बामू पिता रामा बारिया दोनो निवासी कोटडा से 40 क्विंटल सरिया जिनकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए हैं। जब्त तक किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दाहोद—इंदौर रेलवे लाइन के ब्रिज हेतु चल रहे निर्माण साइट से अज्ञात आरोपियों ने कई क्विंटल सरिया चुरा लिए हैं। इन चुराए हुए सरिया को आरोपियों ने कटी फसल, झाड़ियां, कुओं और जमीन में गडकर छुपा दिए थे। जिस संबंध में इन दिनों पुलिस का तलाशी अभियान लगातार चल रहा है।