सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद और कर्ज चुकाने के लिए एक आरोपी ने झूठी रिपोर्ट लिखते हुए पुलिस को गुमराह किया। आरोपी एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट की नौकरी करता है। ऑनलाइन गेमिंग में हारे पैसे और कर्ज की रकम को चुकाने के लिए आरोपी ने खुद के साथ लूट की वारदात की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी कलेक्शन एजेंट मंजन सिंह पुत्र पवन सिंह खड़िया उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ा जुलवानिया ने 11 दिसंबर को झाबुआ में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह एल एंड टी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट की नौकरी करता है। घटना दिनांक के दिन ग्राम नवागांव से ग्रुप की महिला से पैसे कलेक्शन कर वापस लौटते समय ग्राम नवागांव मोहडीपाड़ा फलिया रोड के, मोड पर बाइक खड़ी कर, बाइक पर बैग लटका कर शौच करने गया था। इस दौरान पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात लोग आए और बैग में से 1लाख 90 हजार 450 रुपए चुरा ले गए।
फरियादी मंजन सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें पाया गया कि गांव से कलेक्शन लेकर लौटने की घटना विवरण जिस दिन का एजेंट द्वारा बताया गया। उससे एक दिन पूर्व ही फरियादी मंजन सिंह द्वारा उक्त गांव में पैसे कलेक्शन कर लिए गए थे।
जिस पर पुलिस को फरियादी मंजन सिंह पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर मंजन सिंह ने बताया कि उसने ऑनलाइन गेम एडवेंचर एविएटर में 1लाख 20 हजार रुपए हारने और अन्य कर्ज को चुकाने के लिए उक्त साजिश रची।
पुलिस द्वारा कथन करवा कर फरियादी के कोर्ट में बयान करवा लिए गए हैं। झूठी रिपोर्ट लिखवाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए फरियादी मंजन सिंह खड़िया के खिलाफ सख्त और वैधानिक कार्रवाई पृथक से की जाएगी।
उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वेे के निर्देशन और एसडीओपी रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में निरीक्षक टी एस डावर, सहायक उप निरीक्षक गोपाल सोलंकी, संदीप बघेल, सुरेश चौहान साइबर सेल, आरक्षक गमतु किराडिया, आरक्षक जितेंद्र पुरी, आरक्षक आशीष की विशेष भूमिका रही।