सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पराजय का सामना करने वाले प्रत्याशियों के लिए समीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। वही विजेता प्रत्याशियों के लिए खुशी का माहौल बन गया है।
थांदला विधानसभा चुनाव की बात करें तो थांदला में कांग्रेस प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया ने भाजपा प्रत्याशी कलसिंह में भाबर को 1340 मतों से पराजित किया है।
2 लाख 64 हजार 507 मतदाताओं की थांदला विधानसभा में जीत का यह अंतर काफी कम रहा। जीत के इस कम अंतर को लेकर भाजपा समीक्षा कर रही है। वहीं कांग्रेस भी अंदर के खाने में लगभग समीक्षा के मोड में ही चल रही है।
इसी दौरान यदि बात करें थांदला नगर की तो दोनों मुख्य उम्मीदवार भाजपा के कलसिंह भाबर और कांग्रेस के वीरसिंह भूरिया को थांदला के कुल 13 बूथों में इस स्थिति के अनुसार मत मिले हैं।
इस प्रकार भाजपा के कलसिंह भाबर को थांदला नगर से कांग्रेस के वीरसिंह भूरिया से मिली 840 मतों की लीड।