सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
हम अपने प्रदेश का 68 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। इसी के साथ 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरुकता महापर्व भी मना रहे हैं।लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक प्रदेशवासी का कर्तव्य है शत- प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता अभियान में सहभागिता करें।
यह विचार महाविद्यालय में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीसी मेहता ने व्यक्त किए।
डॉ पीटर डोडियार, प्रो. एस एस मुवेल व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप कटारा ने मतदाता जागरुकता पर अपने विचार व्यक्त किए। मतदाता जागरुकता पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में अनुसुइया राठौर, कृतिका डामर, नीरज सोनी, अजय भाबर ने अपने विचार व्यक्त किए। सुंदर व आकर्षक रंगोली के माध्यम से अभिषेक पलासिया, खुशी सवाल, टीना, निशा, हर्षिता, उर्वशी, रवीना प्रियंका, पुष्पा, पपीता सिंगाड, मोनिका, आशा, अनीता,रीना, निर्मला आदि ने मतदाता जागरुकता का संदेश दिया।
प्रो.विजय मावी एवं प्रो. हिमांशु मालवीया के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर एवं डीजे पर सामुहिक लोकनृत्य के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया। पोस्टर निर्माण एवं मतदाता जागरुकता पर स्लोगन प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने सहभागिता की। भावना डाबी, खुशी सवाल, टीना पंचाल ने हाथों में मेहंदी द्वारा भी मतदान संदेश प्रेषित किया गया। इन प्रतियोगिताओ आयोजन में प्रो. कंचना बारस्कर,डॉ दीपिका जोशी,डॉ. मंजुला मंडलोई, डॉ.राकेश चौरे,डॉ. जी. डी भालसे ,प्रो सी एस चौहान प्रो. एस डोडवे,प्रो. रितु सिंह राठोर डॉ.सुनीताराजसोलंकी, डॉ. आर एस चौहान विजय मावडा, दिनेश मोरिया सहित समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीना मावी एवं आभार डॉ छगन वसुनिया ने माना।