मयंक बाफना@ Jhabhua Hit
रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशन के मध्य गाड़ी संख्या 12494 निजामुद्दीन-मिराज दर्शन एक्सप्रेस के डिरेलमेंट के चलते प्रभावित ट्रेनें-
🚂16 सितंबर को दाहोद से चलकर रतलाम जाने वाली मेमू ट्रेन (09381) निरस्त रहेगी।
🚂कोटा-वडोदरा पैसेंजर (19820) रतलाम से वडोदरा के मध्य निरस्त रहेगी।
🚂भोपाल-दाहोद डेमू ट्रेन (19340) नागदा से दाहोद के मध्य निस्त रहेगी।
🚂17 सितंबर को दाहोद से चलने वाली दाहोद-भोपाल डेमू ट्रेन (19339) दाहोद-नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
देरी से चलने वाली ट्रेने