शनिवार सुबह यात्री ट्रेन नंबर 12494 हजरत निजामुद्दीन मिराज दर्शन यात्री ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर रतलाम मंडल के बामनिया रेलवे स्टेशन के आगे अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशन के बीच दुरंतो ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हादसे के कारण मुंबई दिल्ली रेल मार्ग ठप हो गया है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रतलाम रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस सहित अन्य कई यात्री ट्रेन को रोक दिया गया है। वहीं दाहोद जाने वाली उज्जैन-दाहोद मेमू ट्रेन को भी बांगरोद स्टेशन पर रोका गया है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found