मेमू पैसेंजर के कोच में लगी आग, देखे वीडियो
-आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं,दाहोद के समीप जेकोट स्टेशन पर लगी आग
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि 09350 दाहोद आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन का जैकोट आगमन के पश्चात लगभग 11.45 बजे गार्ड ने कंपार्टमेंट के नीचे स्मोक देखा। देखते ही प्रभावित कोच के समस्त यात्रियों को उतार कर अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया और कंट्रोल को सूचित किया। लगभग 12.30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची तथा 12.45 बजे तक आग को बुझा दिया गया। इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन जैकोट स्टेशन से 13.14 बजे रवाना हो गई है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Leave a comment
Leave a comment