शुक्रवार को दाहोद के समीप जेकोट स्टेशन पर मेमू पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो कोच में अचानक आग लग गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। तत्काल उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम से सुबह 8.30 बजे उज्जैन-दाहोद मेमू पैसेंजर दाहोद स्टेशन पहुंची। 10 किमी आगे जेकोट स्टेशन पहुंची। तभी रैक के पिछले दी कोचों में अचानक आग लग गई। गार्ड ने रतलाम कंट्रोल के अलावा दाहोद स्टेशन पर भी सूचना दी। ट्रेन में आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है । रेलवे के उच्च अधिकारी मौक़े पर पहुंच गए है, और हादसे की जांच शुरु कर दी गई है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि 09350 दाहोद आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन का जैकोट आगमन के पश्चात लगभग 11.45 बजे गार्ड ने कंपार्टमेंट के नीचे स्मोक देखा। देखते ही प्रभावित कोच के समस्त यात्रियों को उतार कर अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया और कंट्रोल को सूचित किया। लगभग 12.30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची तथा 12.45 बजे तक आग को बुझा दिया गया। इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन जैकोट स्टेशन से 13.14 बजे रवाना हो गई है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।