मयंक बाफना@Jhabua Hit
30 अगस्त से बामनिया में जम्मूतवी ट्रेन का ठहराव दिया जा रहा है। रेलवे ने रक्षाबंधन के अवसर पर रेल यात्रियों को यह सौगात दी है। सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक वालसिंह मेडा सहित रेलवे के अधिकारी व जनप्रतिनिधि बुधवार को शाम 4 बजे बामनिया रेलवे स्टेशन पर एक समारोहपूर्वक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उक्त ट्रेन का व मेमू ट्रेन में बढ़ाए गए 4 कोच का शुभारंभ करेंगे।
गौरतबल है कि बामनिया में अवंतिका एक्सप्रेस के स्टापेज के लंबे अंतराल के बाद किसी दूसरी सुपरफ़ास्ट ट्रेन का ठहराव मिला है। जिससे रेलयात्रियों में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियो ने सांसद डामोर के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार बामनिया रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का सुबह समय आगमन 7.20 व प्रस्थान 7.22 और शाम को आगमन 6.52 व प्रस्थान 6.54 बजे होगा।
यह ट्रेन वार अनुसार इन नंबरों से चलेगी
12471/12472 (स्वराज एक्सप्रेस)
12473/12474 (सर्वोदय एक्सप्रेस)
12475/12476 (हापा-माता वेष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस)
12477/12478 (जामनगर- माता वेष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस)