सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। समीपस्थ ग्राम पंचायत नौगांवा में स्थित 5 मतदान केंद्र की निर्वाचन नामावली का प्रकाशन गुरुवार को किया गया। इस दौरान सेक्टर अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भवन पर राजनीतिक दल के केन्द्र प्रतिनिधियों, बैकग्रुप के सदस्यों व नागरिकों की उपस्थिति थे।
इस संबंध में सेक्टर अधिकारी मनीष पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं के नाम दिनांक, 31 अगस्त तक जोड़े जा सकेंगे। इसके लिये दिनांक 12, 13 तथा 19, 20 अगस्त को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिसके आधार पर आगामी विधानसभा, निर्वाचन संपन्न होगें। उपस्थितजन से अनुरोध किया गया कि यदि निर्वाचन नामावली के संबंध में उनकी कोई दावा, आपत्तियाँ है तो दिनांक 31 अगस्त तक वे संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ को प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर नौगांवा पंचायत के मतदान केन्द्र क्रमांक 176 से 180 तक के बीएलओ रामलाल परमार, राकेश परमार, कालूसिंह झणिया, उदयसिंह परमार एवं लक्ष्मणसिंह कटारा उपस्थित थे।