सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। दिगंबर जैन समाज की वरिष्ठ श्राविका निरुपमा देवी मेहता जेनेश्वरी आर्यिका दीक्षा अंगीकार करने जा रही है। उनका दीक्षा महोत्सव रविवार को सोनागिरी क्षेत्र में होगा। वही गुरुवार को थांदला में समग्र जैन समाज की ओर से दीक्षार्थी की जयकारा यात्रा, बहुमान और विदाई समारोह आयोजित किया गया।
जानकारी देते हुए दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अरुण कोठारी ने बताया कि दीक्षार्थी निरुपमा देवी मेहता की जयकारा यात्रा गुरुवार की शाम उनके निवास से निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई त्यागी भवन पहुंची। जहां दीक्षार्थी की बहुमान सभा का आयोजन हुआ। बहुमान सभा को समाज के वरिष्ठ सदस्य बाबुलाल भीमावत और कांतिलाल मेहता ने संबोधित किया। सभा का संचालन अरुणा मेहता ने किया।
उल्लेखनीय है कि निरुपमा रतनलाल मेहता 9 जुलाई को सोनागिरी क्षेत्र में पुण्यसागरजी महाराज एवं प्रतिष्ठा चंद्रिका बाल ब्र. दीदी के मार्गदर्शन में भव्य जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा ग्रहण करेंगी।
बता दे 83 वर्षीय निरुपमा देवी दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक रतनलाल मेहता की धर्मपत्नी, राजेंद्र, महावीर मेहता की माताजी, सम्यक मयंक, मेहता की दादी है। गुरुवार की शाम को समग्र जैन समाज की ओर से निरुपमा देवी मेहता का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।