सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मानसून सत्र शुरू होने और अंचल में लगभग बोवनी कार्य पूर्ण होने के बाद भी अपेक्षा अनुरूप बारिश नहीं होने से किसानों, ग्रामीणों और आम नागरिकों में चिंता बढ़ती जा रही है। इसे लेकर समीपस्थ गांव सुतरेटी के शिव मंदिर में ‘ओम नमः शिवाय’ के 24 घंटे के अखंड जाप शुरू किए गए हैं। वही शिवलिंग को मान्यता अनुसार जलमग्न किया गया है।
जानकारी देते हुए मंदिर समिति के पदाधिकारी और नागरिक दिनकर वाजपेई ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद से अंचल में अच्छी बारिश को लेकर अखंड जाप शुरू किए गए। वहीं मान्यता अनुसार शिवलिंग को जलमग्न किया गया है। बुधवार देर शाम अंचल में थोड़ी बारिश भी हुई है। लेकिन किसानों को बारिश की अभी और दरकार है। गुरुवार दोपहर पश्चात उक्त जाप की पूर्णाहुति होगी। महाआरती के बाद किसान और ग्रामीणों द्वारा अंचल में अच्छी बारिश की कामना की जाएगी।