सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला के समीप ग्राम काकनवानी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत वितरित की जाने वाली सायकलों में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि कक्षा 6टी और 9वी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की जानी थी। परंतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काकनवानी के प्राचार्य और शिक्षकों द्वारा साईकिल वितरण मामले में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने कुछ सायकलें ग्रामीणों को बेच दी। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साथ ही स्कूल में फर्नीचर आए थे। वह भी शिक्षकों ने अपने निजी उपयोग में ले लिए है। वहीं कई विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से अपात्र कर दिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी संघ के पदाधिकारी प्रताप कटारा ने मांग की है कि स्कूल में चल रही गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की जांच की जाए और संबंधित प्राचार्य और शिक्षकों पर उचित कार्रवाई की जाए।