सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
शनिवार की शाम को थांदला के समीप ग्राम जुलवानिया में दर्दनाक हादसा हो गया। परवलिया की शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एक कार चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर में शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक
धर्मेद्र जानी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रकाश गणावा स्कूल से थांदला की ओर आ रहे थे तभी जुलवानिया के पुल के समीप एक कार चालक ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर में शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाइक सहित पुल से नीचे गिर गए।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस की मदद से उन्हें थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक मनीष दुबे और रोहित मुजाल्दे ने गंभीर स्थिति में उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में थांदला से शिक्षकों का जमावड़ा शासकीय अस्पताल में लग गया।