थांदला । अखंड भारत की परिकल्पना के लिए एक ऐसी धार्मिक यात्रा जो देश में बसे हर भारतीय को धर्म पुण्य के साथ साम्प्रदायिक एकता व अखंडता व देश प्रेम की भावना मन में जगाने वाली विश्व प्रसिद्ध अमरनाथजी यात्रा 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रही है। काश्मीर की वादियों में हिमालय की पवित्र गुफा में बसे बाबा अमरनाथजी की यात्रा के लिए झाबुआ जिलें से करीब 50 यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को मेघनगर स्टेशन से जम्मूतवी द्वारा रवाना हुआ। इस दौरान थांदला का युवा वर्ग ग्यारस मनाने खाटू श्याम को रवाना हुआ। धार्मिक यात्रा जाने वालें सभी दर्शनार्थियों का क्षेत्रीय विधायक विरसिंह भूरिया ने गर्मजोशी के साथ पुष्प माला पहनाते हुए स्वागत किया व देश प्रदेश के साथ जिलें में अच्छी बारिश व अच्छी फसल के लिए सभी से प्रार्थना करने को कहा। इस दौरान भोला भण्डारा परिवार व जीव दया अभियान के सदस्यों ने भी सभी को स्वास्थ्य किट प्रदान करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।