सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला में बीज की किल्लत और महंगे दामों पर व्यापारियों द्वारा बीज बेचने की शिकायत के बाद राजस्व और कृषि विभाग अलर्ट हो चुका है। साप्ताहिक हाट बाजार में कृषि विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए मुनादी भी करवाई गई। इस मुनादी में किसानों को कपास के बीजों का मूल्य और अन्य जरूरी हिदायतें भी दी गई है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जीआर चौहान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से किसानों, राजनीतिक पार्टियों, जागरूक नागरिकों द्वारा थांदला के बाजारों में महंगे दामों पर बीज विक्रय की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद नगर की तीन फर्मों पर वैधानिक कार्रवाई भी की गई है। साथ ही किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग द्वारा मुनादी करवाई गई है इस मुनादी में यह महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं
1. कपास बिजी 1 मूल्य 635 रू प्रति पैकेट
2. कपास बीजी 2 कीमत 853 रु प्रति पैकेट
3. यूरीया प्रति बोरी मूल्य रु 266.50 रु प्रति बोरी
4. निर्धारित विक्रय मूल्य से ज्यादा मूल्य पर बेचना निषेध हैं।
5. कृषको द्वारा जो भी आदान खरीदा जाता है उसका पक्का बील अवश्य प्राप्त करें।
6. क्षेत्र में यदि कोई अनजान व्यक्ति गाँव में घुम कर मोटरसाईकिल / साईकिल / लारी / ठेले या किसी भी साधन पर बीज अथवा अन्य कृषि आदान बेचता हुआ दिखे तो उससे आदान नही खरीदें एवं इसकी सुचना तत्काल कृषि विभाग / राजस्व विभाग को दे।
7. किसानो को सलाह दी जाती है की खेत में या नमी कम से कम 6 इन्च तक की मिट्टी गीली होने के बाद या क्षेत्र में 3 इन्च वर्षा होने के बाद ही बुवाई करें।