सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला विकासखंड में किसानों को बीज नियमित और उच्च स्तरीय मिलते रहे। इसके लिए मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी और कृषि विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम द्वारा 5 से अधिक बीज विक्रेताओं और विभिन्न किसानों से चर्चा की।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तरुण जैन, सहायक संचालक कृषि झाबुआ एस.एस. रावत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी थांदला जी. आर. चौहान, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पी.के. गोयल, लखन शाक्ले, भुरा डामोर, ललीता खपेड़ आदि उपस्थित थे।
निरिक्षण के दौरान बीज विक्रेता फर्म श्री आदिनाथ कृषि केन्द्र, भारत कृषि केन्द्र, अल्केश ट्रेडर्स, सांई सम्राट एग्रो टेक, पाटीदार इन्टरप्राईजेस का निरिक्षण किया गया।
निरिक्षण के दौरान बीज विक्रेता फर्म में आवश्यक दस्तावेज संधारित पाए गए। मुल्य सुची भी प्रर्दशित पाई गई। एस.डी.एम. थांदला के द्वारा बीज विक्रेता फर्म पर उपस्थित कुछ कृषको से बीज मुल्य पर चर्चा भी की गई। कृषको द्वारा निर्धारित दर पर ही बीज क्रय कि जानकारी दी गई।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चौहान ने बताया कि अंचल के किसानों के साथ बीज के नाम पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होने देंगे। टीम द्वारा समय-समय पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। यदि किसी किसान को बीज क्रय, गुणवत्ता, अधिकृत बिल, कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बीज विक्रय या अन्य कोई शिकायत है तो वह संबंधित विभाग में आकर संपर्क कर सकता है।