सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस की वृहद स्तर की बैठक थांदला के निजी गार्डन मे आयोजित की गई है। बैठक मे कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावनाएं हैं। बैठक को लेकर कांग्रेस द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
बैठक की मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, विशेष अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कांतिलाल भूरिया, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला प्रभारी हामिद अंसारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर, जिला संगठन मंत्री जसवंत सिंह भाबर, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर रहेंगे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद चौहान और शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे मंडल प्रभारी और बूथ स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, पदाधिकारियों से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं तक से विशेष बातचीत, रायशुमारी, और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
बैठक में पूरे विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। बैठक को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। गुरुवार सुबह 11 बजे से उक्त बैठक आयोजित की जाएगी।