सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। प्रशासन द्वारा मंगलवार को नगर के वार्ड क्रमांक 13 मुस्लिम गली नंबर 3 में पद्मावती नदी के पास बने अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी, नगर परिषद अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 की गली नंबर 3 में मुख्तियार खान का लगभग 30 बाय 13 फिट का अवैध कब्जा था। जिसकी शिकायत प्रशासन को मिली थी। शिकायत के आधार पर प्रशासन ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को तोड़ा। इस दौरान जेसीबी का भी उपयोग किया गया। अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान मौके पर आम नागरिकों की भी काफी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरी मुहिम में एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन पूरे समय मौजूद रहा।