सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अभिभाषक संघ थांदला के द्विवार्षिक चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध रूप से अभिभाषक संघ ने अपनी परंपरा के अनुरूप किया।
अभिभाषक संघ थांदला के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ अभिभाषक वीरेंद्र बाबेल और सचिव पद के लिए तुषार भट्ट, उपाध्यक्ष मनोज चौहान, सह सचिव पद चुन्नीलाल अमलीयार, कोषाध्यक्ष नीलेश जैन, लाइब्रेरियन कविता बोथरा एवं सदस्य के रूप में श्रीमंत अरोड़ा, रजत कावड़िया, प्रकाश गणाव, नंदकिशोर शर्मा, निसार शेरानी निर्वाचित हुए।
नई कार्यकारिणी को स्थानीय वरिष्ठ अभिभाषक एवं कनिष्ठ अभिभाषक गणों द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत कर बधाई दी गई। निर्वाचन परिणाम की घोषणा निर्वाचन अधिकारीगण अरुण गादीया एवं अंद्रयास मेडा के द्वारा की गई।
अपने 2 वर्ष के कार्यकाल एवं चुनाव संपन्न कराने के लिए अभिभाषक संघ के सदस्यों का निवर्तमान अध्यक्ष सलीम कादरी द्वारा आभार माना गया।