बामनिया के समीप ग्राम बोरपाड़ा में गुरुवार को बकरी चराते समय कुएं में गिरकर पानी में डूबने से दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। बामनिया चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया कि बालक कि सिनाख्त लक्ष्मण पिता दलसिंह निनामा के रूप में हुईं है। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद सवास्थ्य केंद्र भेजा।