सोशल मीडिया पर फसाया दोस्ती के जाल में, मिला धोखा, थाने में हुआ प्रकरण दर्ज
युवती युवक से मिलने पहुंची हजारों किलोमीटर दूर


थांदला। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, दोस्ती के बाद युवती, युवक से मिलने अपने गांव से हजारों किमी का सफर तय करके पहुंची बेंगलुरू जहां उसे मिला धोका। मामला थांदला के समीपस्थ गांव का जहां 18 वर्षीय लड़की सोशल मीडिया पर बने अपने दोस्त से मिलने के लिए अपने गांव मछलईमाता (थांदला) से हजारों किलोमीटर दूर बेंगलुरु अकेले ट्रेन में चली गई। जहां लगभग डेढ़ महीने तक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी की सच्चाई बाद में पता चलने पर जैसे-तैसे पीड़िता आरोपी के चंगुल से भागकर वापस अपने गांव आई और थांदला थाने में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Leave a comment
Leave a comment