ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेस जिला शाखा रतलाम के तत्वावधान में श्री अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर द्वारा एवं रतलाम निवासी राजमल चौरड़िया की स्मृति में चंदनमल सुनीलकुमार चौरड़िया परिवार इंदौर के सहयोग व प्रांतीय चैयरमैन सुमित चोरड़िया के तत्वावधान में 26 फरवरी रविवार को सागोद रोड स्थित जैन स्कूल में निशुल्क नेत्र व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा। इस आयोजन में शुगर व ब्लडप्रेशर की जांच निशुल्क की जाएगी। वहीं नजर के चश्मे मात्र 50 रूपए में बनाए जाएंगे। मोतियाबिंद का ऑपरेशन अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में निशुल्क होंगे। जिसमें मरीज को लाने ले जाने की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी।
जैन कांफ्रेस रतलाम के जिलाध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि शिविर के मुख्य लाभार्थी चंदनमल सुनीलकुमार चौरड़िया परिवार इंदौर है। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश डाकोलिया, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र लोढ़ा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विमल तांतेड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय नवलखा, म.प्र. प्रांतीय चेयरमैन सुमित चौरड़िया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोज मारू होंगे।