सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बहुचर्चित ट्रेचिंग ग्राउंड आगजनी मामले में थांदला पुलिस ने शुक्रवार को एक गांव के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य व्यक्ति फरार बताया जा रहा है। उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य कई धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि 11 जनवरी को थांदला के समीप जवाहर नवोदय विद्यालय के पास बने ट्रेचिंग ग्राउंड में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। नगर परिषद का फायर ब्रिगेड जब आग बुझाने के लिए पहुंचा तो आरोपीगण ने परिषद के फायर ब्रिगेड को आग नहीं बुझा ने दी। साथ ही मौके पर मौजूद नप कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी।
मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मौके पर मौजूद नगर परिषद कर्मचारियों, फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी रामचंद्र पिता वरसिंग वसुनिया, जयसिंग पिता रामचंद्र वसुनिया, प्रकाश नाथा डिंडोर, रमेश पिता नाथा डिंडोर, सब्बु नाथा डिंडोर, रामू पिता दावीद डिंडोर, मोती पिता जानकी भूरिया, मुकेश पिता रमेश वसुनिया, रमेश पिता पूना वसुनिया, तारसिंग पिता रमेश वसुनिया, कमलेश पिता दाविद वसुनिया सभी निवासी मछलीईमाता को गिरफ्तार किया गया है। वही अजय (अज्जू) भारत मचार फरार है।
थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों पर धारा आईपीसी की धारा 147, 341, 353, 435, 06 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।