सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। केंद्र सरकार की बहुउद्देशीय योजना भारतमाला प्रोजेक्ट (8 लेन एक्सप्रेस वे) पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। शादी समारोह से लौट रहे चार पहिया वाहनों पर बदमाशों ने पत्थरों की बारिश कर दी। घटना में किसी भी नागरिक को क्षति नहीं पहुंची है। वही चार पहिया वाहनों के कांच फुट गए है।
जानकारी देते हुए हैं पीड़ित थांदला निवासी विपिन डामोर और नितिन डामोर ने बताया कि वह सैलाना से शादी समारोह में शामिल होकर परिवार सहित थांदला की तरफ लौट रहे थे। उनके साथ दो अन्य चार पहिया वाहन थे। रात 9:15 के लगभग माही नदी के पुल के समीप 8 लेन के ऊपर से गुजर रहे एक अन्य पुल पर बड़ी संख्या में अज्ञात बदमाश खड़े थे। जिन्होंने ऊपर से वाहनों पर पत्थरों की बारिश कर दी। वाहन चालकों की सूझबूझ से कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। लेकिन घटना में वाहनों के कांच फूट गए हैं।
डामोर ने बताया कि पुल के नीचे एक्सप्रेस वे के समीप भी कुछ लोग घात लगाए बैठे थे। मामले में वाहन चालक की ओर से अब तक कोई सूचना संबंधित थाने में नहीं दी गई है वहीं पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों से अपील की है कि वह देर रात 8 लें पर सफर करने से बचें।