सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सड़क किनारे शौच के लिए उतरे 70 वर्षीय बुजुर्गों को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई है। वही वाहन चालक फरार बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम उदयपुरिया निवासी खुमान पिता दीपा निनामा उम्र 70 वर्ष अपने रिश्तेदार के साथ समीपस्थ तीर्थ स्थल बाबा देव से दर्शन कर चारपहिया वाहन से अपने घर की ओर लौट रहा था।
थांदला-लिमडी बायपास पर बने पुल के समीप अपने चार पहिया वाहन से खुमान निनामा शौच के लिए सड़क के किनारे उतरे। तभी अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर में खुमान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।