सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर के बिचोबीच बीती रात चोरो ने 2 सुने मकानों को अपना निशाना बना कर लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय बड़े रामजी मंदिर के पास निवासरत दिनेश भट्ट अपने परिवार सहित बहार गए हुए थे। चोरो ने मकान पर लगे ताले चटका कर लाखो रु की चोरी को अंजाम दिया। वही कुछ दूर बोहरा गली मे भी शब्बीर भाई मदरानी वाले के घर पर शादी होने से परिवार शादी मे गया हुआ था। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने मकान के ताले तोड़ कर अलमारी मे रखे जेवर सहित लाखो रूपए की चोरी को अंजाम दिया।
कुछ दिन पूर्व स्थानीय रुंडीपाड़ा रोड पर व्यापारी की आंख मे मिर्ची डाल कर दीनदहाड़े बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। नगर मे लगातार बदमाशों द्वारा की जा रही वारदातो से स्थानीय लोगो भय का माहौल पैदा हो रहा है।
बीतीरात हुई चोरीयो मे कितना नकद और सामान गया ये अभी नहीं बताया जा सकता। दोनो परिवारो को स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दे दी गई है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कौशल्या चौहान अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंच कर आस आपस के फुटेज खंगाल रही है। संभावना है कि रात 3 बजे के लगभग 5 चोरो ने चोरी को अंजाम दिया है।