सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर के खेल मैदान किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं है। खेल मैदानों पर देर रात शराबियों का जमघट लग जाता है। वही अवैध गतिविधियां भी संचालित हो रही है। रात तो ठीक दिन में भी नशे का बाज़ार खेल मैदानों में सज रहा है। रविवार को थांदला पुलिस ने नगर के मुख्य दशहरा खेल मैदान पर तीन युवाओं को गांजे का नशा करते हुए पकड़ा है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दशहरा मैदान के पीछे दीवार की आड़ में विजय पिता नंदू वसुनिया उम्र 25 वर्ष निवासी न्यायालय मार्ग थांदला, रितिक पिता राकेश निनामा उम्र 25 वर्ष निवासी नवापाडा कस्बा थांदला, युगल पिता श्यामलाल पाल उम्र 25 वर्ष निवासी नवापाडा कस्बा थांदला गांजा पीकर नशा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर तत्काल फोर्स की मदद से घेराबंदी कर मौके से उक्त तीनों युवक को गांजा पीते हुए पकड़ा। तीनों युवकों के विरुद्ध थांदला थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्य में पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश और एसडीओपी रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, कार्य सहायक उपनिरीक्षक अशरफ खान, आरक्षक राजेंद्र, बलिराम, सत्येंद्र, भलसिंह, अक्षय आदि का योगदान रहा।