सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की खास शख्सियतो में शामिल जिले के युवा उद्योगपति और समाजसेवी दिनेश सोलंकी को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। उन्हें प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोलंकी जिले के युवा उद्योगपति समाजसेवी हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, धर्म, समाजसेवा के क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। अपने सरल और मिलनसारी स्वभाव के चलते सोलंकी आम नागरिकों के चहेते माने जाते हैं। जिले में सोलंकी ने उद्योग और प्रॉपर्टी के क्षेत्रों में एक नए आयाम स्थापित किए हैं। जमीनी स्तर से आगे बड़े सोलंकी को उनकी इस उपलब्धि पर नगर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, मीडियाकर्मियों ने बधाई दी है।