पेटलावद@झाबुआ हिट
श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम गुरूद्वारा में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के लिए पुरूषों के साथ साथ महिलाएं भी तैयारियों में जुट गई है। भागवत पुराण आयोजन महिला मंडल ने एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम में अधिक अधिक महिलाओं की सहभागीता के लिए प्रचार प्रसार हेतु योजना बनाई। जिसमें उन्होनें दिनांक 20 नवम्बर को सामूहिक रूप से नगर में निकल कर घर घर पहुंच कर निमंत्रण देने की योजना बनाई। जिसके तहत 25 से अधिक महिलाएं एक साथ निकलेगी व नगर के सभी घरों में निमंत्रण देगी।
गुरूद्वारा समिति द्वारा नगर के राठौड समाज को सकल पंच कथा आयोजन में भाग लेने हेतु निमंत्रण दिया। राठौड समाज के अध्यक्ष नारायण राठौड,कन्हैयालाल राठौड आदि सदस्यों को निमंत्रण दिया गया। राठौड समाज के अध्यक्ष श्री राठौड ने आश्वासन दिया की पूरे समाज में निमंत्रण पत्रिका पहुंचा कर सभी समाजजनों को भागवत कथा से जोडा जाएगा।
कलश यात्रा को लेकर बनी योजना।
महिला मंडल की बैठक में कलश यात्रा को लेकर संपूर्ण योजना बनी। जिसमें महिलाओं को अलग अलग दायित्व दिये गए। महिला मंडल ने नगर की सभी महिलाओं से कलश यात्रा में भाग ले कर यात्रा को सफल बनाने की अपील की।