सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। राज्य शासन द्वारा नगर के युवा भाजपा नेता अमित शाह को महाविद्यालय जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। शाह के मनोनय से भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है।
युवा नेता अमित शाह उक्त महाविद्यालय से ही अध्ययनरत हुए हैं। ऐसे में विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
‘झाबुआ हिट‘ से चर्चा करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता महाविद्यालय में हिंदी और भूगोल में एमए की रहेगी। इसके अलावा खेल मैदान, महाविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण, पर्याप्त बिजली व्यवस्था और अन्य विकासकार्य शामिल रहेंगे। वही आगामी दिनों में जनभागीदारी समिति की कार्यकारिणी भी घोषित की जाएगी।
अनुभवी और युवा नेता है शाह
नवनियुक्त अध्यक्ष अमित शाह अंचल के अनुभवी और युवा नेता है। वह भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा जिला महामंत्री, भाजापा की बहुउपयोगी 3 वर्ष आजीवन सहयोग निधि के थांदला विधानसभा प्रभारी (मंडल थांदला), युवा मोर्चा के महामंत्री, पार्षद आदि पदों पर रह चुके हैं। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने सामाजिक और सेवा कार्यों के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
शाह के मनोनयन पर प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, राजेश वसुनिया, महेश नागर, अरविंद रुनवाल, राकेश मेहता, शांतिलाल सोलंकी, रितेश गुप्ता आदि नागरिकों ने पहुंचकर पुष्प माला पहनाकर शाह का स्वागत किया।