मयंक बाफना@झाबुआ हिट
शुक्रवार रात में बामनिया रेलवे फाटक पर बने हाइटगैज को एक मुंबई से रतलाम जा रहे ट्रक ने तोड़ दिया। ट्रक में माल ज्यादा भरा होने से हाईट ज्यादा हो जाने से रेलवे फाटक पर से गुजरते समय ट्रक ने फटाक के समीप बने हाइटगैज को तोड़ दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मोके पर पहुँचे और जांच पड़ताल शुरु की।