सिद्धार्थ कांकरिया@थांदला
अंचल में नवरात्रि महापर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गरबा पंडालों में श्रद्धालुओं की धूम मची हुई है। अंतिम 2 दिन शेष रहने से गरबा पांडाल का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है। गरबा पंडालों में देर रात तक श्रद्धालु गरबा रास कर रहे हैं।
नगर की अंबे माता मंदिर गरबा महोत्सव समिति और मां काली का माता मंदिर गरबा महोत्सव समितियों द्वारा गरबा रास का आयोजन कर श्रद्धालुओं को उपहार भी भेंट किए जा रहे हैं।
सोमवार को अष्टमी का पर्व होने पर विभिन्न गरबा समितियों, श्रद्धालुओं द्वारा कन्या भोज के आयोजन किए जाएंगे।
इधर दशहरा पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। दशहरे पर्व पर अंचल में लगने वाले सबसे बड़े मेले की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। रोजगार की खोज में अन्यत्र गया श्रमिक वर्ग अब वापस अंचल में लौटने लगा है। जिसके चलते अंचल की ओर आने वाली ट्रेनों, बसों में श्रमिकों की काफी भीड़ नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि थांदला नगर में दशहरे पर्व पर बड़ा मेला लगता है। आदिवासी वर्ग इसे रावण के मेले के नाम से भी जानते है।