थांदला। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का परिणाम आ चुका है। परिणाम में थांदला नगर परिषद ने काफी सुधार करते हुए प्रदेश की रेकिंग में 32 और जोनल रेकिंग में 49 रेंक प्राप्त की है। वही झाबुआ ने स्टेट में 45 और जोनल में 102 रेंक प्राप्त की है। जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण में पेटलावद नगर परिषद ने बाजी मारते हुए स्टेट में 26 और जोनल में 39 रेंक प्राप्त की है। वही राणापुर नगर परिषद ने स्टेट में 59 और जोनल में 85 रेंक प्राप्त की है। इसी प्रकार मेघनगर नगर परिषद ने स्टेट में 57 और जोनल में 83 रेंक प्राप्त की है।
थांदला नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर ने बताया कि पूर्व में थांदला नगर परिषद की स्टेट में 57 रेंक थी। वही जोनल में 143 रेंक थी। थांदला नप ने पिछले सत्र के मुकाबले इस सत्र में जोनल रेंक में 94 स्टेप का उछाल लिया है। वही प्रदेश की रेंक में थांदला नप ने 25 स्टेप का उछाल प्राप्त किया है।
सफाई अभियान के आधार स्तंभ कहे जाने वाले सफाईकर्मियों और आम नागरिकों की मदद से परिषद ने ऐतिहासिक उछाल दर्ज करवाते हुए प्रदेश और जोनल में अपना नाम रोशन किया है। गौरांकसिंह राठौर ने बताया कि नगर परिषद के पास कुल छह सफाई (कचरा ) वाहन है। जो नगर के सभी 15 वार्डों में पहुंचकर कचरा एकत्रित करते हैं। उच्चाधिकारियों से मिले दिशा निर्देश और सफाई कर्मियों के सहयोग से हम थांदला नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में और भी उच्च स्तर पर ले जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह कचरा सड़क पर ना फेंके। वही होटल व्यवसाई अपने प्रतिष्ठानों पर कचरा ना होने दे। स्वच्छता निरीक्षक राठौर ने बताया कि आगामी दिनों में परिषद सफाई अभियान को लेकर नवीन योजनाएं भी लाएगी।